अयोध्याउत्तर प्रदेश
भारतीय किसान यूनियन मया ब्लाक ईकाई का धरना हुआ समाप्त

बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l भारतीय किसान यूनियन मया ब्लाक ईकाई द्वारा 09 अक्टूबर 2024 से चलाया जा रहा था धरना पूर्व सूचना के अनुसार आज दिनाँक 19अक्टूबर 2024, को को मया ब्लॉक प्रांगण में तहसील स्तरीय महापंचायत किया गया पंचायत में ए0डी0ओ0पंचायत के द्वारा धरने का समापन कराया गया l धरने में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम ने कहा की यदि समस्या का समाधान नही हुआ तो उसे फैजाबाद की पंचायत में प्रमुखता से उठाया जाएगा l यदि 24 तारीख तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो 25 अक्टूबर 2024 को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा l पंचायत में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम बर्मा, जिला अध्यक्ष राम गनेश मौर्य, भागीरथ बर्मा ,संतोष बर्मा,जितेन्द्र, ब्लाक अध्यक्ष जगदीश यादव, समेत सैकड़ो महिला -पुरूष सामिल रहे