अयोध्याउत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक की मासिक पंचायत की हुई बैठक

भकियु ने 06बिंदुओं का ज्ञापन नायाब तहसीलदार को सौंपा

हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
सोहावल,अयोध्या, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत कर 6बिंदु का ज्ञापन नायाब तहसीलदार शेखर शुक्ला को सौपा, सोहावल तहसील क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु हिंसक सांडों द्वारा आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं कई लोगों की जान भी चली गई हैं किसान की फसल को भी चौपट कर रहे हैं पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए, नगर पंचायत खिरौनी माजरा पाठक के पूरवा में एक माह पूर्ब पांच अनुसूचित व्यक्तियों के घर आग लग गई थी अभी तक उनको दैवी आपदा का चेक प्राप्त नहीं हुआ उनको तत्काल सहायता दिलवाई जाए,मीरपुर कांटा में अधूरी माइनर बनी है किसानों को काफी दिक्कत है माइनर पूरी बनवाई जाय जिससे किसानों को सुविधा मिल सके, सुहावल तहसील परिसर में करोड़ों की लागत से बनी अधूरी पानी की टंकी को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है गर्मी को देखते हुए संचालित कराई जाए सोहावल विद्युत विभाग की लापरवाही से बरवा शिवपूजन वर्मा के घर के ऊपर 11 हजार विद्युत लाइन पोल तिरछा हो गया है कभी भी दुर्घटनाको दावत दे सकता है,तत्काल सही कराया जाए, छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जाए, किसने की घरौनी को तत्काल बटवाया जाए पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद नायाब तहसीलदार शेखर शुक्ला को बताया कि किसान समस्याओं का ज्ञापन बार-बार दिया जाता है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है अगर किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द ना हुआ तो जल्द ही किसान यूनियन आंदोलन पर बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी नायब तहसीलदार महोदय ने आश्वासन दिया कि किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहरलाल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्य राजू निषाद राकेश वर्मा,आसमा नि शा लालमति,मिर्जा कमरूज़जमा बेग शहजादी बेगम रोशनी यादव लाजवती, दादा काशीराम, चिन्ता देवी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button