भारतीय किसान यूनियन का मया ब्लॉक पर तीसरे दिन भी जारी रहा धरना

बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l भारतीय किसान यूनियन मया ब्लाक ईकाई की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न माँगो को लेकर महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया l धरना प्रदर्शन का नेतृत्व की जिम्मेदारी महिला कार्यकर्ताओं ने संभाला है l उक्त धरना प्रदर्शन में पुरुष सदस्य एवं महिला कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी गन्ना समिति मसौधा में नामांकन में भाग लेंगे l नामांकन के दौरान प्रशासन द्वारा यदि भारतीय किसान यूनियन के मध्यांचल जोन प्रांतीय सचिव श्री सूर्यनाथ वर्मा जी के साथ प्रशासन द्वारा जोर जबरदस्ती किया गया तो जिले के 11 ब्लॉकों में भारतीय किसान यूनियन उग्र धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मया ब्लाक मे॔ तीसरे दिन भी धरना जारी रहा l धरने में गुडिया ,जगदीश यादव , कृष्ण बर्मा , रामटहल यादव , मोहम्मद अली , जानकी बर्मा , सीमा ,रेनू ,रामनरेश यादव, सुखराम यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l