अयोध्याउत्तर प्रदेश
भारतीय किसान यूनियन का मया ब्लॉक पर चौथे दिन भी जारी रहा धरना
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l किसान यूनियन मया ब्लाक ईकाई की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया l धरना प्रदर्शन का नेतृत्व की जिम्मेदारी महिला कार्यकर्ताओं ने संभाला है l उक्त धरना प्रदर्शन में पुरुष सदस्य एवं महिलाओं द्वारा बताया गया कि यदि भारतीय किसान की मांगो को जो छुट्टा जानवर, आवास, पेंशन, सहित कई अन्य मांगो को नही माना गया या किसी कार्यकर्ता के साथ जोर जबरदस्ती किया गया तो जिले के 11 ब्लॉकों में भारतीय किसान यूनियन उग्र धरना देगा l इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मया ब्लाक मे॔ चौथे दिन भी धरना जारी रहा l धरने में गुडिया ,जगदीश यादव , कृष्ण बर्मा , रामटहल यादव , मोहम्मद अली , जानकी बर्मा , सीमा ,रेनू ,रामनरेश यादव, सुखराम यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l