भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर हम सब की धरोहर हैं : राजेश शुक्ला

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमा की साफ सफाई की गई बाबासाहेब की जयंती पर उन्होंने लोनियन पुरवा के बुद्ध विहार, अंबेडकर नगर व म्युनिसिपल मार्केट स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हम सब बहुत भाग्यवान है कि हमारे महापुरुष भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब हैं जिन्हें सिंबल का नॉलेज कहा जाता है जिन्होंने वंचित वर्ग को शक्ति प्रदान की है बाबा साहेब के द्वारा बने संविधान से आज भारत का प्रत्येक नागरिक जहां कानूनी अधिकारों पर मजबूत हुआ है ।वही हमारी सरकार जो कि बाबा साहब का सम्मान करती है उसने बाबा साहेब के बने कानून का पालन करते हुए सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास का मंत्र लेकर भारत की सेवा करने का कार्य किया है। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया की भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलती है और संविधान का पालन करती है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ही बाबा साहब के स्मारकों का निर्माण कराया गया है जिससे पीढ़ियां बाबा साहेब के योगदान से परिचित हो और चिरकाल तक बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सम्मान हमारी पीढ़ियां करती रहे। उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब को अपना आदर्श मानते हैं जबकि हमारे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बाबा साहेब का विशेष सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मानता है कि बाबा साहब हम सब की धरोहर हैं हम सब उनके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर अवध क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, विश्राम सागर राठौड़ संजय मिश्रा, राजन गुप्ता नैमिष रत्न तिवारी तिवारी सहित पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित रहे।।