भीखमपुरवा प्रा0वि0 की छात्रा अनामिका मिश्रा को मिला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा एक बार फिर सुर्खियों में आया है।गुरुवार बाल दिवस के अवसर पर प्रावि भीखम पुरवा में उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेद्वी, विशिष्ठ अतिथि अनुज कुमार मांगलिक ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।छात्रा अंजलि और बबली ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।इसके बाद आईएसओ के प्रतिनिधि अमित पांडे द्वारा प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र को आईएसओ प्रमाणपत्र सौंपा गया।आईएसओ के प्रतिनिधि ने बताया,कि विद्यालय को उसके शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर यह प्रमाण पत्र जारी होता है।प्रमाणपत्र जारी करने के पहले टीम द्वारा सर्वे एवं परीक्षण किया गया था।प्रमाण पत्र देने से पहले स्कूल का कई लेवल पर परीक्षण किया गया।फलस्वरूप इस सरकारी स्कूल को आईएसओ प्रमाणपत्र मिला।बीईओ हेमलता त्रिपाठी ने कहा,कि इस स्कूल को शिक्षा क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य करने के कारण विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।विदित हो यहां अध्यनरत कक्षा एक की छह वर्षीय छात्रा अनामिका मिश्रा ने महज आठ मिनट में 240 पुशअप्स लगाकर अपना नाम इण्डिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराया है।इससे पहले इसी विद्यालय की चार अन्य छात्राओं ने अलग-अलग विधाओं में अपना नाम इण्डिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज करा चुकी है।अब भीखम पुरवा स्कूल के खाते में मिली एक और कामयाबी से सभी प्रसन्न हैं।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय,बीईओ हेमलता त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी, समाजसेवी राजेश दूबे, संत बक्श सिंह,शाखा प्रबंधक मनीष पांडेय,रंजन, एआरपी राधा रमण,दिलीप गुप्त, दुर्गा प्रसाद जैसवाल, श्रवण वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।