कुम्भ मेला क्षेत्र में 28/11/2024 को होगा नेत्र कुम्भ हेतु भूमि पूजन

प्रयागराज 27 नवंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
सक्षम कार्यालय बाजपेई डेन्टल अस्पताल कर्नलगंज में बैठक आयोजित की गई। जिसमें देश की अग्रणी सेवाभावी संस्थाएँ ‘सक्षम’, ‘द हंस फाउंडेशन’, ‘स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन’, ‘श्री भाऊराव देवरस न्यास’ ‘श्री रज्जू भैया सेवा न्याम’, ‘नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन’ एवं ‘सेवा भारती’ इत्यादि विभिन्न संगठनों के सहयोग द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष महाकुंभ 2025 मे नेत्र कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल संचालन हेतु नेत्र कुम्भ संचालन समिति की बैठक नेत्र कुम्भ संचालन समिति के अध्यक्ष कवीन्द्र प्रताप सिंह (पूर्व आई पी एस) की अध्यक्षता में हुई। संचालन नेत्र कुम्भ के महाप्रबंधक काशीप्रान्त के सेवा प्रमुख सत्य विजय जी ने किया। बैठक में पांच लाख लोगों का नेत्र परीक्षण तथा तीन लाख लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण और पचास हजार से अधिक लोगों की निःशुल्क नेत्र सर्जरी का लक्ष्य लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु बिन्दुमार चर्चा हुई, और साथ ही कुम्भ क्षेत्र में नेत्र कुम्भ के शिबिर हेतु दिनांक 28/11/2024 को भूमि पूजन करने का निर्णय लिया गया है। भूमि पूजन क्षेत्र प्रचारक अनिल और प्रमुख सन्तो तथा गणमान्य व्यक्तियों और संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेत्र कुम्भ के संचालन समिति द्वारा किया जाएगा। बैठक में संचालन समिति के महासचिव सर्वज्ञ राम मिश्रा (पूर्व आई ए एस.) मीडिया ममन्वक हा कीर्तिका अग्रवाल,डा कमलाकांत डा कमलाकर सिंह, डा रंजन बाजपेयी, वीर कृष्ण, सुशील, राजेश प्रताप सह प्रचार प्रमुख, रीतेप वरुण प्रताप, विकास गोस्वामी, संजय, त्रिभुवन, मुकेश, विनोद, आदि प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया