ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा बदलाव, चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया शहर

बरेली। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) व्यवस्था संभालेगा। ऑनलाइन हाजिरी शुरू की जा रही है ताकि कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाइंट से गायब न हों। इस व्यवस्था से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और जाम के झाम से राहत मिलेगी।बरेली में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा बदलाव, शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा
बरेली ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) व्यवस्था संभालेगा। ऑनलाइन हाजिरी शुरू की जा रही है ताकि कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाइंट से गायब न हों। इस व्यवस्था से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और जाम के झाम से राहत मिलेगी।शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जागरण के प्रयास रंग ला रहे हैं। यातायात का हाल दिखाने के बाद ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हुई है। कार्ययोजना तैयार कर उस पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है जिससे हर सेक्टर में पर अलग से ध्यान दिया जा सके। सभी जोन पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) व्यवस्था संभालेंगे। कोई भी कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाइंट से गायब न हो इसके लिए ऑनलाइन हाजिरी शुरू की जा रही है। कर्मचारी को ड्यूटी पर आने और जाने पर ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी।
शहर में आठ थाने हैं, (महिला थाना को छोड़कर) एक जोन दो थाना क्षेत्रों को जोड़कर बनाया गया है। पहले जोन में बारादरी व कैंट थाना, दूसरे जोन में कोतवाली व प्रेमनगर, तीसरे जोन में सुभाष नगर व किला और चौथे जोन में इज्जतनगर व सीबीगंज थाने को रखा गया है। इन्हीं चार जोन को 32 सेक्टरों में बांटा है। यह सेक्टर उस जोन के ट्रैफिक लोड के अनुसार बांटे गए है।पहले जोन में 11 सेक्टर बनाए गए हैं। दूसरे जोन में 10 सेक्टर, तीसरे जोन में सात और चौथे जोन में चार सेक्टरों को बनाया गया है। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने पूरी योजना बनाई है। हर जोन में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) की ड्यूटी तैनात की गई है। यही टीआई उस जोन का जोन प्रभारी भी होगा। इसी तरह से सभी सेक्टरों में 32 टीएसआइ (ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर) की ड्यूटी तैनात की गई हैं।