सीतापुर जिला अस्पताल में बड़ा दलालों का जाल

मेडिकल स्टोर पर कर रहे डॉक्टर ओपीडी , जिम्मेदार मौन।
रिपोर्ट -कौशिक पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिला अस्पताल में इस समय दलालों का मकड़ जाल बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मेडिकल स्टोर पर बीएमएस डॉक्टर व नॉन मेडिको डॉक्टर धड़ल्ले से ओपीडी कर अपने हॉस्पिटल में मरीजों को खींचने का सिलसिला लगातार जारी है बता दे कुछ दलाल तो ऐसे हैं जो कि ना किसी पोस्ट पर हैं और ना ही उनसे किसी का वास्ता है वह सिर्फ मरीजों को भ्रमित कर प्राइवेट हॉस्पिटलों में ले जाकर अपना मोटा कमीशन फिट करते हैं…. सूत्र बताते है जिनके नाम रोहिणी निवासी आवास विकास , किरन निवासी मुंशीगंज, सुमन निवासी टिकरिया व रेखा निवासी हुसैनगंज है
वही इस संबंध में डिप्टी सीएमओ मनोज देशमणी से बात की गई तो उन्होंने संयुक्त टीम बनाकर इन दलालों व मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल पर बैठने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है सवाल यह खड़ा होता है कि इनको किसने परमिशन दे दिया कि मेडिकल स्टोर पर ओपीडी करें और मरीजों को अपने हॉस्पिटल में भर्ती करें मगर दलाली का कार्य इस समय सीतापुर जिला अस्पताल के इर्द-गिर्द जोरों शोरों से चल रहा है अब देखने वाली यह बात होती कि इन दलाल व डॉक्टरों पर क्या कार्रवाई होती है