उत्तर प्रदेशबरेली

पुलिस की बड़ी कार्रवाई 330 शराबी, 81 दारूबाज ड्राइवरों के चालान

61 वाहन भी किए सीज

बरेली। महाकुंभ के शुभारंभ से पहले बरेली में पुलिस ने रातभर वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया। हाईवे से लेकर शहर और जिले के मुख्य मार्गों तक हर तरफ पुलिस का नाका था। पार्कों और चौराहों तक पुलिस की जांच से जिले में खलबली मची रही।

पुलिस की इस सख्ती और सक्रियता को लेकर कई तरह की कयासबाजी भी की जाती रही। इस बीच बरेली पुलिस ने गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों की कारें सीज कर दीं। जो लोग सार्वजनिक स्थलों को मयखाना बना रहे थे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई।

शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई

पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए 811 वाहनों का चालान किया और 61 वाहनों को सीज कर दिया। इनमें कई प्रभावशाली लोग भी शामिल थे, जैसे नेताजी के करीबी या सरकारी कर्मचारी। कुछ लोगों ने पुलिस को प्रभावित करने के लिए मोबाइल निकालकर धमकी देने या भौकाल दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे सभी के तेवर ठंडे पड़ गए, और उनके वाहनों का चालान कर दिया गया।

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने पर कार्रवाई

बरेली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए। 393 स्थानों पर जांच की गई। 3200 लोगों की जांच के दौरान 330 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।

बताते चलें कि यह विशेष वाहन चेकिंग अभियान बरेली पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों को सबक सिखाने के लिए चलाया।

अभियान को प्रभावी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य के निर्देशन में सभी वरिष्ठ अधिकारी रातभर सक्रिय रहे।

पुलिस ने की अपील

बरेली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें। इस प्रकार के कृत्य न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि समाज की शांति और सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button