बीकापुर : धर्म परिवर्तन के आरोप में तीन ईसाई प्रचारक गिरफ़्तार
बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर में रविवार को गरीब महिलाओं पुरुषों के बीच कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में जुटे तीन ईसाई धर्म प्रचारकों को गिरफ़्तार किया गया है इन लोगों पर आरोप है कि बीकापुर थाना क्षेत्र के खजुराहट बाजार पीएनबी के सामने एक मकान में ग्रामीणों के बीच ग़ैरक़ानूनी ढंग से प्रचार करते हुए वो उन पर अपना धर्म बदलने के लिए ज़ोर दे रहे थे। स्थानीय पुलिस को नुवावा बैदरा निवासी राम जियावन धर्म परिवर्तन के बारे में सूचना तो प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज पुलिस टीम के साथ प्रार्थना स्थल पर पहुंचकर छापा डाला तो मामला सही पाया गया। सीओ मिल्कीपुर/बीकापुर सीओ प्रभारी को अवगत कराया गया जिस पर वह भी पहूंच गए। दोनों की मौजूदगी में कयी महिलाओं पुरुषों व बच्चों को हिरासत में लिया गया। ईसाई मिशनरी से जुड़ी पुस्तकें लाउडस्पीकर समेत कई बोरा किताब भी बरामद कर सभी को कोतवाली परिसर लाया गया। नुवांवा बदैरा निवासी राम जियावन की तहरीर पर बीकापुर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों पर मोती लाल पासवान पुत्र हरीराम,मीरा कुमारी पत्नी मोतीलाल निवासी कोरोराघवपुर थाना हैदरगंज, दिलीप कुमार पुत्र दुबरी रौहारी थाना हैदरगंज के विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिरोध अधिनियम के धारा 131, 3, 5 (1) तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।