कोचिंग से लौट रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर दोनों हुए घायल

रामपुरा जालौन:- रामपुरा से कोचिंग पढ़ा अपने से लौट रही छात्रा को पूरनपुरा मोड़ पर बाइक सवार होमगार्ड विनोद कुमार ने अपनी अनियंत्रित बाइक से टक्कर मार दी।ग्रामीणों ने बताया नित्या पुत्री राकेश प्रजापती उम्र करीब 16 वर्ष निवासी पूरनपुरा कक्षा दस में पढ़ती है। बुधवार को शाम के समय नित्या रामपुरा में किसी कोचिंग सेंटर से पढ़कर साइकिल से वापस अपने गांव पूरनपुरा आ रही थी तभी पूरनपुरा मोड़ पर रामपुरा तरफ से तेज रफ्तार आ रहे होमगार्ड विनोद ने उसे टक्कर मार दी जिससे नित्या अपनी साइकिल से दूर जा गिरी। टक्कर लगकर गिरने से नित्या के सिर, मुंह एवं हाथ की उंगलियों सहित अन्य जगह चोटें आईं। घटना की सूचना पाते ही रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायल होमगार्ड को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पहुंचाया जबकि घायल छात्रा नित्या को उसके परिजन एवं गांव वाले अपने निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र ले गए।जहां डॉक्टरों ने घायल नित्या का प्राथमिक उपचार किया आंख में चोट अधिक होने की वजह से उसे उरई रेफर कर दिया।