सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

अशोक कुमार वर्मा /दैनिक बालजी
तारुन अयोध्या l तारुन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कल्याणपुर छितौरा गांव के रहने वाले शराब दुकान के सेल्समैन राकेश कुमार जायसवाल (40) की ट्रेलर से टकराने के बाद मौत हो गई।
राकेश जैसे ही अपने गांव से निकले, एक ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दुर्घटना करने वाली ट्रेलर को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने तारुन-गोसाईगंज संपर्क मार्ग पर जाम लगा दिया। क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल मौके पर पहुंचे और परिजनों से शव के पोस्टमार्टम के लिए बात कर रहे है। थाना प्रभारी निरीक्षक लल्लन यादव ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि चालक और खलासी मौके से फरार हो गए हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस परिजनों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई कर रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक के केशव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को नहीं भेजा था।