अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर अस्पताल पहुंच कर मौत
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा । जिले के थाना कटरा बाजार मे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया।स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर युवक को अस्पताल पहुंचाया जहा उसकी मौत हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार राजकुमार उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र बच्चूलाल निवासी धुनावा खुर्द थाना परशुरामपुर जिला बस्ती सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ जा रहे थे। कटरा शिवदयाल गंज से परशुराम पुर मार्ग पर स्थित कोयला डिपो के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार राजकुमार सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरयू घाट पुलिस ने गंभीर हालत में उसे अयोध्या के मेडिकल कॉलेज भेजवाया। सरयू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम अयोध्या में होगा। मृतक परिजनों को सूचना दे दी गई। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।