बाइक सवार ने मारी बुर्जुग को टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद (सीतापुर) सदरपुर में खेत से वापस घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से बुजुर्ग सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया। घायल को आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
सदरपुर के रंडा लच्छीपुर के सोनासर (60) पुत्र दयाशंकर अपने खेत में लगी गेहूं की फसल देखने सोमवार की रात गए थे। देर शाम वह पैदल वापस घर आ रहे थे। इस दौरान मोतीलालपुरवा के पास बाइक ने पीछे से इन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सोनासर गिरकर गंभीररूप से घायल हो गए। घायल सोनासर को आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर मुकुल प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, तहरीर मिलने पर केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।