उत्तर प्रदेशगोण्डा

अवैध खनन के कार्य में लगी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, दो गंभीर

छठ पूजा देखने जा रहे थे छपिया मंदिर, हुआ हादसा

हादसे के बाद छठ पूजा की खुशियां मातम में बदली, परिजनों में मचा कोहराम

मसकनवा में जिम्मेदारों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध खनन का कारोबार

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। जिले में छपिया पुलिस की फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मसकनवा में पुलिस की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन के बड़े पैमाने पर चल रहे कारोबार के चलते मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली से बाईक सवारों की हुई टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और छपिया पुलिस को जानकारी दी। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर कर दिया गया। दुर्घटना मसकनवा पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई। जहां चौकी के बगल ही मिट्टी गिराई जा रही थी। हादसे के बाद छठ पूजा की खुशियां मातम में बदल गईं और परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा है‌।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे से जुड़ी है। मसकनवा- बभनान मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अयोध्या मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत‌ नाजुक बताई जा रही है। छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा रानीजोत निवासी बिंद्रा प्रसाद कौशल का परिवार शुक्रवार की सुबह छठ पूजा के लिए छपिया स्थित स्वामी नारायण मंदिर गया था। परिवार के साथ गणेश कौशल पुत्र बिंद्रा प्रसाद कौशल (17) अपने साथी शिवाजी गुप्ता पुत्र श्याम बाबू गुप्ता (15) व वशिष्ट गुप्ता पुत्र वासुदेव गुप्ता (17) भी थे। तीनों किशोर एक ही बाइक पर सवार थे। वह मसकनवा बभनान मार्ग पर भवाजीतपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों किशोर बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में शिवाजी गुप्ता(15) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गणेश व वशिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और छपिया पुलिस हादसे की जानकारी दी। घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में दोनों का इलाज चल रहा है। डाक्टरों के मुताबिक वशिष्ट की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हृदयविदारक घटना ने केवल मृतक के परिजन ही नहीं बल्कि पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। छठ के पवित्र त्योहार पर हुई इस घटना से उल्लास को गहरे शोक में बदल दिया है। बताया जाता है कि जिम्मेदार प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में क्षेत्र में बिना अनुमति के बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का काम तेजी से चल रहा है। मसकनवा चौकी से चन्द कदमों की दूरी पर पूरी रात मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली से ट्रांसपोर्टिंग कर गिराई जा रही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घायलों का इलाज अयोध्या में जारी है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button