अयोध्याउत्तर प्रदेश
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवकों की हुई मौत
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आधी रात बसंतपुर खजुरहट के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ। बताया गया कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। सड़क दुर्घटना में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भदेसर खजुरहट निवासी बाइक सवार आयुष पांडेय 26 वर्ष तथा 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जांच के बाद चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि दुर्घटना में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच की जा रही है।