अयोध्याउत्तर प्रदेश

शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगी बिसुन बाबा पुलिस चौकी- विवेक राय

बालजी हिन्दी दैनिक
जाना बाजार ,अयोध्या l क्षेत्र में कानून व्यवस्था की तत्काल बहाली के लिए विसुन बाबा पुलिस चौकी का महत्वपूर्ण योगदान होगा । शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उक्त विचार थाना अध्यक्ष हैदरगंज विवेक राय ने क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बिसुन बाबा मेला क्षेत्र में पुलिस चौकी के लिए विधि विधान से भूमि पूजन किया । तत्पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किया । थाना क्षेत्र के पाच ग्राम पंचायतो खपराडीह, पछियाना, थरिया कला, कोरोराघवपुर से सटे पाराराम की भूमि पूजन किया। क्षेत्र का बहुचर्चित धार्मिक मेला जो हर रविवार को लगता है । यहा सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचकर मनौती मानते हैं ।और पूरी होने पर पूडी लपसी , फूल माला आदि का प्रसाद चढाते हैं। स्थानीय थाने से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित सूनसान जंगलों में स्थित ऐतिहासिक देवस्थान सौन्दर्यीकरण होने के चलते एक रमणीक स्थल के रूप में भी तब्दील हो चुका है। मेला सहित स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्य गांवो में शांति सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए क्षेत्र के मानवाधिकार संगठन से जुड़े राजेंद्र अवध ने अपनी भूमि देखकर थाना खुलवाने की मांग कई बार अधिकारियों से लिखा पढ़ी कर चुके है। और साथ में मांग पूरी न होने पर कई बार अनशन की भी घोषणा की थी। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उनकी उनकी जमीन में थाना तो नहीं खुलवाने की व्यवस्था कर सका परंतु मेला क्षेत्र में पुजारी भुल्लर मिश्रा की सानिध्य से पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए कदम उठाकर सफलता हासिल की । इसी कड़ी में राजेंद्र अवध की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में थाना अध्यक्ष हैदरगंज विवेक राय ने भूमि पूजन वैदिक रीति रिवाज से किया। इनके साथ क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह, संतराम भारती, लवकुश पांडे, पूर्व जिप सदस्य गंगाराम बर्मा ,ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर दरोगा श्रीपति मौर्य ,शिव भारती ,के अलावा कांस्टेबल नरेंद्र भारद्वाज, अभिषेक यादव, सहित कई पुलिस आरक्षी रहे। क्षेत्र के सम्मानित सैकडो गणमान्य नागरिक भी इस शुभ मुहूर्त का गवाह बने। जिन्होंने पुलिस चौकी खोलने से खुशी जताई और क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए उठाया गया सराहनीय कदम बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button