भाजपा सरकार सांप्रदायिकता के आधार पर नफरत फैला रही है – अशोक तिवारी
जनसभा के मध्यम से तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। केन्द्र व प्रदेश की सरकार की नीतियां किसान मजदूर विरोधी हैं । यह सरकार समाज में जहर घोल रही हैं सांप्रदायिकता के आधार पर नफरत फैला रही है l उक्त विचार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने ने जनसभा को संबोधित करते हुए में व्यक्त किया। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में हुई सभा के बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित मांग पत्र बीकापुर तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह को सौपा गया । मांग पत्र में गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग के साथ मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने तथा मोदी सरकार से देश की जनता से माफी मांगने एवं भारतीय जनता पार्टी तथा आर एस एस द्वारा लगातार संविधान और लोकतंत्र पर किए जा रहे हमलों पर तत्काल रोक लगाई जाने जैसी मांगे शामिल हैं
जनसभा भोपा डुहिया चौराहे पर की गई जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम जीत यादव एवं श्रीराम ने किया संचालन किसान नेता राम प्रकाश तिवारी ने किया जनसभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव रामतीर्थ पाठक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक यादव किसान सभा के जिला मंत्री अवध राम यादव संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा मजदूर नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह अमरनाथ वर्मा ने संबोधित किया । जनसभा में महिलाएं भी शामिल रहीं कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर जगन्नाथ राम लौट रामकरन पाल सहित तमाम लोग शामिल रहे।