अयोध्याउत्तर प्रदेश
भाजपा नेता सभासद आशीष श्रीवास्तव ने किया सराहनीय कार्य
हरिश्चंद्र मौर्य / बालजी दैनिक
सोहावल अयोध्या l सोहावल बाजार स्थित विद्यार्थी पुस्तक भंडार के मालिक भाजपा नेता सभासद आशीष श्रीवास्तव ने सराहनीय कार्य किया इस अवसर पर सभासद आशीष श्रीवास्तव ने जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके जीवन का प्रमुख लक्ष्य है कि आजीवन इसी तरह से सेवा करने का अवसर आप सभी की प्रेरणा से ईश्वर हमेशा करते रहने की शक्ति प्रदान करे । इस दौरान बीकापुर विधायक डा0 अमित सिंह चौहान का भी स्वागत भाजपा नेता सभासद आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। पुनः एक बार फिर से नारायण सेवा करने का सुभ अवसर प्राप्त हुआ। आज अपने वार्ड में कंबल वितरित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपका सेवक आपका बेटा आशीष श्रीवास्तव, सभासद भारतीय जनता पार्टी।