मेट्रो हॉस्पिटल का भाजपा मंडल अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
अनिल कुमार द्विवेदी बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के स्थानीय ब्लाक मुख्यालय को जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे स्थित मकान में मेट्रो हॉस्पिटल का भव्य शुभारम्भ हुआ। भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यब्रत ओझा ने रविवार को फीता काटकर इस निजी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान अस्पताल के एमडी मो0 इशरात, प्रबंधक मो सुफियान, डॉ परवेज आलम, डॉ उमाशंकर सिंह आदि स्टाफ के लोग यहाँ उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री ओझा ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र मे इस अस्पताल के खुल जाने से लोगो को इसका लाभ मिलेगा। उम्मीद है की यह अस्पताल इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सफल होगा।
अस्पताल के एमडी मो0 इशरात ने कहा की यहाँ पर अनुभवी एवं तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व स्टाफ की टीम मौजूद रहेगी जो बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने बताया की डॉ यूएस सिंह, डॉ जैनब सेख, डॉ नसीम रिज़वी व डॉ फरजाना जमाल के द्वारा अस्पताल मे मरीजों को परामर्श व उपचार की सुबिधा दी जायेगी। साथ ही यहाँ 24 घंटे एनआईसीयू, आईसीयू, ओटी व एमरजेंसी की सुबिधाये भी उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही बच्चेदानी मे गाँठ, स्तन गाँठ, बवासीर, भकन्दर, हाइड्रोसील, पित व गुर्दे की पथरी का आपरेशन भी किया जाएगा। सामान्य व सीजर डिलेवरी भी यहाँ होगी। इस अवसर पर संरक्षक ओमप्रकाश दूबे, उमाशंकर सिंह, अरुन सिंह समाजसेवी परसपुर विकास मंच, भाजपा पदाधिकारी डॉ रामानन्द तिवारी, मनोज जायसवाल, रामफेर वर्मा, राजेश ओझा, राजेश दुबे, हरीश तिवारी, सुरेश नारायण पांडेय, अजय राठौर, आलोक मिश्रा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।