उत्तर प्रदेशगोण्डा

सामाजिक ताना-बाना कमजोर करना चाहती है भाजपा : मनीष श्रीवास्तव

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर 18 दिसंबर को आयोजित विधानसभा घेराव को लेकर प्रदेश प्रवक्ता मनीष श्रीवास्तव हिंदवी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने की।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली कंपनियों के निजीकरण, प्रदेश के किसानों की समस्याएं, युवाओं की समस्याएं जिसमें भर्ती और परिणाम के साथ ही पर्चा आउट प्रकरण, प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, ध्वस्त कानून व्यवस्था, गन्ना किसानों का बकाया, सड़कों की दुर्दशा आदि अनगिनत समस्याएं सुरसा की तरह मुंह खोले खड़ी हुई हैं, किंतु प्रदेश सरकार के पास सिर्फ एक ही हल है, हिंदू-मुसलमान। उन्होंने कहा कि बहराइच से लेकर संभल तक और मथुरा से लेकर काशी तक रोज कोई न कोई ऐसा मुद्दा छेड़ दिया जाता है, जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो। विधानसभा का घेराव सिर्फ घेराव ही नहीं है, बल्कि हमारा प्रयास है कि कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाया जाए। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सगीर खान, शिवकुमार दूबे, अरविंद शुक्ला, शाहिद अली कुरेशी, अविनाश मिश्रा, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, चांद खान, वाजिद अली, अबसार अहमद, अब्दुल्ला खान, सैयद अली, वसीम खान, जर्निल हयात, आरिफ अली, विनय प्रकाश त्रिपाठी सहित तमाम कांग्रेस जनों ने बढ़-चढ़कर विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का वचन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button