उत्तर प्रदेशप्रयागराज
फूलपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत की हैट्रिक

दीपक पटेल ने सपा-बसपा को हराकर मारी बाजी
प्रयागराज 23 नवंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल ने बाजी मार ली है। उन्होंने सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी को करीब 12 हजार वोटों से हराया है। बता दें कि पहले राउंड में बढ़त बनाने के बाद सपा दूसरे राउंड में पिछड़ गई। उसके बाद से उनकी वापसी नहीं हो सकी। हालांकि वह भाजपा उम्मीदवार के करीब-करीब रही लेकिन आगे नहीं जा सकी। थोड़े-थोड़े अंतर से सपा लगातार पिछड़ती चली गई। यहां मैदान में उतरे भाजपा से दीपक पटेल, सपा से मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी और बसपा से जितेंद्र कुमार सिंह सहित 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने बुधवार को ईवीएम में बंद कर दिया था। यहां कुल लगभग 43.45 प्रतिशत मतदान हुआ था।