बीएल कामधेनु परियोजना का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किया

दैनिक बालजी न्यूज
ललित कुमार कश्यप
बरेली । बीएल एग्रो के कार्यक्रम गाय प्रजनन और डेयरी प्रौद्योगिकी के लिए बीएल कामधेनु परियोजना में 1000 करोड़ का निवेश किया है। संस्था के अध्यक्ष घनश्याम खंडेलवाल का कहना है कि इस परियोजना से लगभग पांच हजार किसानों को लाभांवित किया जाएगा। इससे अर्थ व्यवस्था में भी बढ़ावा मिलेगा। इसी सतत कामधेनु परियोजना का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने फतेहगंज पश्चिमी के अगरास में किया। वहीं परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बीएल एग्रो ने कामधेनु
परियोजना में 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसका उद्देश्य 5000 किसानों को लाभान्वित करने वाली सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
‘बीएल कामधेनु’ बीएल एग्रो की विस्तार योजना का एक हिस्सा है। इसका लक्ष्य कृषि खाद्य पदार्थों से लेकर दूध प्रसंस्करण, चारा निर्माण और अंततः संपीड़ित बायोगैस उत्पादन तक विस्तार करना है।
बरेली में 2025- भारत की अग्रणी एफएमजीसी कंपनी बीएल एग्रो ने आज उत्तर प्रदेश के बरेली में बीएल कामधेनु फार्म का उद्घाटन किया, जिसमें गाय प्रजनन और डेयरी प्रौद्योगिकी के लिए अत्याधुनिक उत्कृष्टता केंद्र शामिल होगा।
इस अग्रणी पहल का उद्घाटन भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान ने किया। यह पहल मवेशियों की आनुवंशिकी, दूध उत्पादकता और समग्र पशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक प्रगति का लाभ उठाकर उत्तर प्रदेश में डेयरी और पशुधन उद्योग को बदल देगी। इस अवसर पर बीएल एग्रो के चेयरमैन श्री घनश्याम खंडेलवाल, बीएल एग्रो के प्रबंध निदेशक आशीष खंडेलवाल और बीएल एग्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं लीड्स कनेक्ट सर्विसेज (बीएल एग्रो ग्रुप द्वारा एग्रीटेक उद्यम) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नवनीत रविकर भी उपस्थित थे।