उत्तर प्रदेश
ब्लैक माम्बा बछरावां की टीम पहुंची फाइनल में-
सचिन ने 6 छक्के 4 चौके लगाकर जीता मैच
निगोहां। निगोहां कस्बे के एसएनटी ग्राउंड में चल रहे निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच ब्लैक माम्बा बछरावां रायबरेली व एजूकेशन हब के बीच खेला गया। मैच 18 ओवरों का था
जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एजूकेशन हब ने 18 ओवरों में 9 विकेट खोकर 100 रन बनाए वहीं 101 रनों का पीछा करने उतरी ब्लैक माम्बा बछरावां रायबरेली की टीम ने अपने 4 विकेट खोकर 9 ओवर में ही आसानी से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेष किया, इस टीम के सचिन चौधरी ने 25 बॉल खेलकर 6 छक्के और 4 चौके मारकर 60 रन बनाए जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आयोजक शैलेंद्र दीपू ने बताया कि बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच निगोहां सम्राट और कल्ली ब्रदर्स के बीच खेला जाएगा।