संत विनोबा भावे चंबल घाटी जनकल्याण संस्थान द्वारा किया गया कंबल वितरण कार्यक्रम
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
संत विनोबा भावे चंबल घाटी जनकल्याण संस्थान के तत्वाधान में सामाजिक कार्यों के अंतर्गत गरीब असहाय लोगों के लिए आज दिनांक 5 1 2024 दिन रविवार को कंबल वितरण कार्यक्रम स्थान परसोली चुंगी मिश्रिख कार्यालय पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महंत श्री संतोष दास जी खाकी राष्ट्रीय महामंत्री खाद दर्शन विश्व अखाड़ा परिषद भारत जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित जन समूह को अपने आशीर्वचनों से अलंकृत कर अपने कर कमल द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मिश्रा के द्वारा संकल्पित इस शुभ कार्य का संपादन संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ, इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय , श्री सुरेंद्र मिश्रा सहित राष्ट्रीय महामंत्री आशुतोष शुक्ला, एडवोकेट संजय शुक्ला जिला सचिव, हरिहर मिश्र, संत श्री राम सहारे दास, मंडल अध्यक्ष अंकुर त्रिपाठी, प्रबंधक राहुल मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अवधेश शुक्ला, उपाध्यक्ष, अरुण सिंह हरदोई जिला अध्यक्ष, राकेश मिश्रा जिला अध्यक्ष सीतापुर, प्रदेश अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा ,सहित अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।।