भीषण शीत लहर में हादी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बाटे गए गरीबों में कम्बल

दैनिक बाल जी
आशीष त्रिपाठी /ललित शुक्ल

जनपद सीतापुर विकास खंड बिसवा के मानपुर सुरेशपुर मौहारी मोड न्यू पब्लिक हाइवे ढाबा पे हादी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा गरीबों को निःशुल्क कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर हादी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक कारी सफआत खान ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा आए दिन गरीबों मजलूमों को निःशुल्क मदद की जाती है हमारी संस्था के द्वारा
1- गरीबों को भूखों को खाना
2- बीमारों को इलाज
3- गरीबों को निशुल्क शिक्षा दिलाना
4-बेरोजगारों को रोजगार दिलाना जैसे अनेकों नेक काम किए जाते है इस अवसर पर संस्थापक कारी सफआत खान, आरिफ खान, बशारत खान, अब्दुल हादी खान, विवेकानंद इंटर कॉलेज मानपुर प्रधानाचार्य शायर रहबर प्रताप गढ़ी, मो. सलमान नदवी, विनोद विमल पूर्व डायरेक्टर सहकारी समिति मानपुर, बृजलाल यादव पुरवा दासापुर प्रधान सत्तार, ललित शुक्ल आदि क्षेत्र के सम्मानित व वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *