800 जरूरतमंदों को बांटे कम्बल
निगोहां। निगोहां के।जमादार खेडा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान सज्जन सिंह द्वारा श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य दिवस के उपलक्ष्य में 800 गरीब असहायों को कम्बल बांटे गए। इस दौरान वर्तमान ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। नटौली का मजरा जमादार खेडा स्तिथ क्षत्रिय ब्रदर्स एवं ट्रेडर्स के प्रांगण में बुधवार को पूर्व प्रधान सज्जन सिंह द्वारा श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य दिवस के अवसर पर भण्डारा और कम्बल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें जमादार खेडा, नटौली, खुद्दी खेडा, सहित कई गांव के ठंड से बचने के लिए गरीब व जरूरतमंदों को लगभग 800 कंबल वितरण किया गये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नीरज सिंह, पूर्व प्रधान सज्जन सिंह ,रजनीकांत रावत, अजय कुमार सिंह, साधन लाल पाल, अंजनी पाल, उपेंद्र सिंह यादव, मुन्नू सिंह, मोनू यादव, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।