राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा वितरित होगा हर रविवार को कंबल
जनसेवा ही संस्था का उद्देश्य है-आकाश गुप्त
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। जिले में शीतलहर शुरू हो चूका है। लोग ठण्ड से बचे रहे, लिहाजा अब प्रत्येक रविवार को राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में जरुरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किया जायेगा। जिसकी शुरुवात एक दिसम्बर से होगा। इस दौरान अयोध्या के बिभिन्न घाटों पर रहने वाले जरुरतमंदों को चिन्हित करके उन्हें कंबल मुहैया कराया जायेगा। संस्था द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि संस्था का उद्देश्य जनसेवा है और संस्था द्वारा जनहित कार्यों के अंतर्गत निरंतर रक्तदान शिविर, भोजन वितरण, पौधरोपण व स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्य निरंतर किये जा रहें है। इसी क्रम में अब हर रविवार को जरुरतमंदो को कंबल दिया जायेगा जिससे वो इस ठण्ड में सुरक्षित रह सके। यह वितरण कार्य ठण्ड के मौसम में हर रविवार को रात्रि में होगा। आगे उन्होंने कहा है कि समय समय पर संस्था द्वारा गाँव व कस्बे में शिविर के माध्यम से कम्बल बांटे जाते है लेकिन शिविर में वास्तविक जरुरतमंद नहीं पहुंच पाते है इसलिए संस्था की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब संस्था के सदस्य रात्रि में हर रविवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, सरयू के विभिन्न घाटों व मलिन बस्तियों में चिन्हित करके उन्हें कंबल मुहैया कराएंगी ,जिससे पात्र लोगों तक कंबल पहुंच सकें।