ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को बालक राम लघु माध्यमिक विद्यालय बनगांव रामापुर में हुई संपन्न

अनिल कुमार द्विवेदी बी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। ब्लॉक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को बालक राम लघु माध्यमिक विद्यालय बनगांव रामपुर में संपन्न हुई ।जिसमें प्रतिभागी बच्चों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला ने पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है ।बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद एवं उनके रुचि के अनुसार शिक्षा देनी चाहिए।
खेलकूद बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद शाहिद प्रथम, विकास चौबे द्वितीय, राजन शर्मा तृतीय,बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में रुबी प्रथम, मोहिनी द्वितीय, आंचल तृतीया,
200 मीटर दौड़ बालिका हिमांशी प्रथम ,लल्ली द्वितीय, प्रतिज्ञा तृतीया, 200 मीटर दौड़ बालक राम शंकर प्रथम ,सुमित द्वितीय, खुशीराम तृतीया ,बालिका खो खो प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर विजेता, कंपोजिट विद्यालय पूरे बदल उपविजेता, बालक वर्ग खो खो कंपोजिट विद्यालय पूरेबदल, विजेता, प्राथमिक विद्यालय पूरे कालिका उपविजेता, अंताक्षरी में कंपोजिट विद्यालय पूरे बदल विजेता, प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर उपविजेता, कबड्डी बालक वर्ग कंपोजिट विद्यालय पूरे बदल विजेता, उच्च प्राथमिक विद्यालय चरेरा उपविजेता रहे।
सभी प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि भवानी भीख शुक्ला एवं शिव भगवान शुक्ला ने सामूहिक रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।इसमें खंड शिक्षाधिकारी सीमा पांडे, व्यायाम शिक्षक शिव शंकर आर्य, रवि तिवारी, रामचंद्र तिवारी, मुरली मनोहर शुक्ला, श्रवन शुक्ला, दिनेश त्रिपाठी, वीरेंद्र मिश्रा, अनुराग शुक्ला, योगेंद्र तिवारी ,राम सुंदर शुक्ला, सकेत मिश्रा ,मोहम्मद शाहिद खान, जितेंद्र कुमार ,रामकृष्ण मिश्रा ,जयप्रकाश ,विक्रम सिंह, अजय कुमार कनौजिया ,अजय पांडे, प्रेमनंद शुक्ला उपस्थित रहे।