उत्तर प्रदेशसीतापुर
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 18 दिसंबर को होगी आयोजित
कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में पहला ब्लाक की ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 18 दिसंबर को किसान इंटर कॉलेज पहला में होगी। यह जानकारी ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी श्याम जी यादव ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में पुरुष एवं महिला श्रेणी में होगी। मुख्य रूप से एथलेटिक्स, कबड्डी, जूडो, कुश्ती, फुटबॉल वॉलीबॉल बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन विद्याओं में आयोजित की जाएगी।जिसमें 15 से 30 वर्ष के सभी छात्र व छात्राएं हिस्सा ले सकते हैँ।सभी प्रतिभागी अपने आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ उपस्थित रहेगें ।