रक्तदान लोगों को देता है जीवनदान – गरिमा सरोज
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। ब्लड मैन के नाम से चर्चित आकाश गुप्त के पुत्र अंश गुप्त के 9 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य मे रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक मे किया गया। यह रक्तदान शिविर राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन व महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति के संयुक्त बैनर तले आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे डूडा की शहरी मिशन प्रबंधक गरिमा सरोज उपस्थित रही जिन्होंने रिवन काट कर शिविर का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था उपाध्यक्ष विजय वर्मा,सचिव शशि रावत व इंद्र प्रीत सिंह वेदी व पूजा रावत ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेट कर किया व शिविर की अध्यक्षता समाजसेवी राजेश चौबे ने किया। मुख्य अतिथि गरिमा सरोज ने कहा कि रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है यह प्रत्यक्ष जीवनदान है लिहाजा युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस मौक़े पर संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि लोगों मे रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है और संस्था रक्तदान के मामले पिछले चार वर्षो मे जिले मे प्रथम स्थान पर है l महिला एवं बाल विकास कल्याण समिति की अध्यक्ष शैल कुमारी ने कहा की रक्तदान अमृत तुल्य दान है जिससे किसी मरीज की जान बचती है वही रक्तदाता भी हार्ट, बीपी, शुगर व ब्लड से जुडी तमाम बीमारियों से सुरक्षित रहते है। रक्तदान करने वालों तरुण कुमार श्रीवास्तव, मनोज आहूजा, शुभम गुप्ता, राम कुमार मौर्या, प्रीती सिंह व अन्य रहें। सभी रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि गरिमा सरोज व संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने प्रमाण पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।