विरासत में मिली ब्लड मैन आकाश गुप्त को समाज सेवा की जिम्मेदारी
मेदांता हॉस्पिटल व राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
भगतिन अइया की सातवीं पुण्यतिथि पर 118 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जाँच
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या। ब्लड मैन के नाम से चर्चित आकाश गुप्ता की दादी यमुना देवी (भगतिन अइया )की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन व मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में मणि पर्वत स्थित वृद्ध आश्रम में लगाया गया। इस शिविर में 118 लोगों की हेल्थ चेकप कर उन्हें अन्य स्वास्थ्य से जुडी जानकारिया व परामर्श दी गयी। मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा सामान्य रोग के साथ साथ बुजुर्गो व मरीजों की बीपी, सुगर, बीएमडी, पल्स, ईसीजी व अन्य जांचे निःशुल्क की गयी। शिविर का शुभारम्भ वृद्ध सेवक अमरेश चंद मिश्र ने रिवन काटकर किया और उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैँ l लिहाजा स्वास्थ्य के प्रति हमें जागरूक रहना हैँ और समय समय पर हमें अपने हेल्थ की जाँच कराते रहना चाहिए। राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कहा कि समाजसेवा की प्रेरणा उन्हें स्व दादी भगतिन अईया से मिली हुई हैँ और उन्ही की प्रेरणा से संस्था द्वारा निरंतर जनहित कार्य किये जा रहे हैँ, जिसमें रक्तदान, भोजन व कंबल वितरण, स्वास्थ्य शिविर व अन्य कार्य हैँ और समाज के सामर्थ्यवान लोगों को ऐसे जनहित कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। चिकित्सक डॉ मनीष राय ने कहा कि हेल्थ के प्रति हमें सचेत रहने की जरुरत हैँ और शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति ही समाज के विकास में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकता हैँ। इस मौक़े आरोही एक उड़ान की अध्यक्ष पल्लवी वर्मा, अमिता सिंह, पुष्पा गुप्ता, फौजी संदीप यादव, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर समापन पर कार्यालय अधीक्षक रीमा मिश्रा ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।