बूथ समिति की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को गांव चलो अभियान के अन्तर्गत जनपद सीतापुर की विधानसभा सिधौली मे मंडल अटरिया के गांव नयागांव के बूथ संख्या 384 , 385 पर जाकर बूथ समिति की बैठक की उनके करणीय कार्यों पर चर्चा हुई फिर सोभा यात्रा निकाली फिर 20 लाभार्थियों से मिलकर उनका अभिनंदन किया , इस गांव के पुराने कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर सम्मानित किया और गांव के मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और फिर चौपाल लगाई
इस मौके पर सीतापुर के MLC पवन सिंह चौहान जी भाई साहब व मंडल अध्यक्ष अमित सिंह जी, मंडल महामंत्री प्रभाकर विक्रम सिंह जी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवपाल यादव जी, दिनेश प्रताप सिह जी बूथ अध्यक्ष नवागांव 1st, महेंद्र अरिदमन सिंह, जन्मेजय सिंह जी, प्रेम प्रकाश सिंह जी, उदयराज सिंह जी, गुनऊ रावत, ओम प्रकाश यादव जी, अमरजीत यादव जी, पवन सिंह जी, राजवीर रावत जी, विकास रावत जी, लवकुश रावत जी, विलास यादव नेताजी, लिटिल रावत जी,नरायन रावत जी बूथ अध्यक्ष नवागांव 2nd, सुनील रावत जी, अक्षय श्रीवास्तव जी, व तमाम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे