सड़क दुर्घटना में दुल्हन के मौसेरे भाई और भतीजे की मौत, बहन गंभीर घायल

बरेली। फरीदपुर में हाईवे पर पूर्व विधायक के कार्यालय के सामने बजरी से भरे डंपर में पीछे से स्कूटी घुस गई। स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई। वह अपनी मौसेरी बहन की बरात में खाना खाकर जयमाल से पहले कुछ सामान लेने घर जा रहा था। स्कूटी पर बैठा दुल्हन का भतीजा और चचेरी बहन गंभीर घायल हो गई। घायल भतीजे ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
नगर के शांतिनगर मोहल्ले के एक बरातघर में सब्दलपुर निवासी महिपाल की बेटी सोनी की बरात आई थी। दावत खाने के बाद रात करीब पौने 11 बजे सोनी का मौसेरा भाई 22 वर्षीय टिंकू व सोनी के भाई राजू का बेटा 18 वर्षीय शिवम व सोनी की चचेरी बहन रीना स्कूटी पर सवार होकर बरेली रोड पर सब्दलपुर गांव जा रहे थे।
फरीदपुर में ही पूर्व विधायक विजयपाल सिंह के कार्यालय के सामने इनकी स्कूटी डंपर में पीछे से घुस गई। जिसमें भगवानपुर फुलवा गांव निवासी टिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सब्दलपुर गांव निवासी शिवम (18) व रीना (20) घायल हो गए। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। देर रात शिवम ने भी दम तोड़ दिया। उधर, डंपर को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की गई जान
बरेली-नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात अज्ञात रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक सुखदेव सिंह (30) की मौत हो गई। रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के कौशलगंज निवासी सुखदेव सिंह पुत्र मलकीत सिंह अपने दोस्त सुखविंदर के साथ प्रयागराज से अपने घर जा रहे थे। केसरपुर गांव से आगे पीछे से आ रही रोडवेज की अज्ञात बस से ट्रैक्टर में साइड में टक्कर हो गई। इससे ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया।