घर से बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद (सीतापुर) सदरपुर के घरथरी चौराहे पर घर से बाहर बरामदे के नीचे सो रहे युवक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना पर एएसपी, सीओ, प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स मौके पर पहुंचे और साक्ष्य संकलित करते हुए कार्रवाई शुरू की। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
सदरपुर के पट्टीपुरवा धरमपुर के आरिफ (38) पुत्र अय्यूब ने घरथरी चौराहे पर नया घर बनाया है। शनिवार की शाम घर से खाना खाने के 3 दिन बाद पिता अय्यूब संग आरिफ घरथरी चौराहा स्थित घर पर आया था और दोनों घर के बाहर बरामदे के नीचे सो गए। पिता अय्यूब को सुबह आरिफ चारपाई से नीचे पड़ा मिला। आरिफ के कान के पास धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल मुकुल प्रकाश वर्मा मयफोर्स मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, सीओ दिनेश शुक्ल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य संकलित किए। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, शेष अन्य दोनों भाई माजिद व शाजिद की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी नजीमा, बेटा जीशान (12), शहनवाज (08), पिता अय्यूब हैं। सीओ दिनेश शुक्ल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलित किए गए हैं। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटना की शीघ्र खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।