82 केन्द्रों पर अविवि की बीएससी-एमएससी ए.जी. सेमेस्टर परीक्षा शुरू
बीएससी-एमएससी ए.जी. सेमेस्टर में 20389 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 428 अनुपस्थित
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को 82 केन्द्रो पर दो पालियों में शुरू हुई। इस परीक्षा के प्रथम दिन 20389 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 428 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 15476 व द्वितीय पाली में 4913 के सापेक्ष क्रमशः 349 एवं 79 परीक्षार्थी अनुपथित रहे। वही द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल की सघन तलाशी में एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा गया। इस पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। दूसरी ओर विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। इस परीक्षा के अंतिम दिन तृतीय पाली में 823 परीक्षार्थियों में से 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर विषम सेमेस्टर की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई। 82 केन्द्रों पर दो पालियों की परीक्षा में 20389 परीक्षार्थियों में से 428 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें 17964 छात्र व 2425 छात्राओं के सापेक्ष 391 छात्र व 37 छात्राएं अनुपस्थित रही। दूसरी ओर विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई।