बसपा ने बदला प्रयागराज मुख्य मण्डल प्रभारी, घनश्याम खरवार को मिली जिम्मेदारी

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पदाधिकारियों के क्षेत्र लगातार बदले जा रहे है। कोई भी पदाधिकारी जैसे ही जिला या मण्डल का कार्यभार ग्रहण कर संगठन को समझने का प्रयास करता है हफ्ताभर भी नहीं बीत पाता पता चला कि प्रदेश मुख्यालय से फोल्डर परिवर्तन कर दिया गया। इसी कड़ी में बसपा के कद्दावर नेता घनश्याम चंद्र खरवार को प्रयागराज मण्डल का मुख्य मण्डल प्रभारी बनाया गया है। फिलहाल अनुशासन प्रिय बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने शीर्ष नेतृत्व को स्वीकार कर बसपा के संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाने में जुट गए है। फिलहाल बहुजन समाज पार्टी के पूर्व लोकसभा एवं पूर्व राज्यसभा सांसद विभिन्न प्रदेशों के प्रभारी रहे घनश्याम चन्द्र खरवार को प्रयागराज मंडल का मुख्य मंडल प्रभारी बनाये जाने पर बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के प्रति आभार जताते हुए कार्यकर्ताओं ने घनशयाम चंद्र खरवार को बधाई दी है। देखना होगा कि श्री खरवार की ताजपोशी प्रयागराज मण्डल में कब तक रहेगी यह तो बसपा के अगले फोल्डर के आने के बाद पता चलेगा।
बधाई देने वालों में पूर्व मण्डल प्रभारी आईपी रामबृज, पूर्व जिलाध्यक्ष आरबी त्यागी, अतुल कुमार टीटू, अभिषेक गौतम, डा. एसपी सिद्धार्थ, अवधेश गौतम, अभय राज सिंह, गुलाब चौधरी, देवी चरण कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, समरजीत चौधरी, जीडी गौतम, इंजी. आरआर गौतम, इंजी. माता प्रसाद, सुरेन्द्र वर्मा, कृष्ण कुमार आदि ने बधाई दी है।