उत्तर प्रदेशप्रयागराज

सेक्टर और बूथ कमेटियों के पुनर्गठन से मजबूत होगी बसपा

प्रयागराज २१ मार्च

बसपा के वरिष्ठ शुभचिंतक, कार्यकर्ता उच्च न्यायालय के अधिवक्ता यमुनापार की तहसील बारा के विकास खण्ड जसरा स्थित ग्रामसभा जसरा में बैठक में बोलते हुए कहा कि सूबे में बसपा की राजनैतिक जमीन मजबूत करने की दिशा में ईमानदारी से सेक्टर और बूथ को मजबूत करना होगा। राजपाठ यानि राजनैतिक सत्ता बहुजनों को अपने हाथ में लेना है तो बहुजन समाज की गैर राजनैतिक जड़ों को मजबूत करना होगा जिस हेतु प्रत्येक मुख्य मण्डल प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी को अपने अपने सेक्टर और बूथ का नए सिरे से गठन कर बूथ और सेक्टर पर कैडर के माध्यम से बसपा के कोर वोटो का ध्रुवीकरण करना होगा। जिलाध्यक्ष ऐसे मिशनरी को बनाना चाहिए जो सर्वसमाज के मध्य आपसी भाईचारा को मजबूत कर सके न कि जाति उपजाति के मध्य विभेद पैदा कर समाज को विखंडित करे।

आईपी रामबृज ने आगे बताया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष के गृह तहसील में घटना घटती है तो तो बतौर बसपा का शुभचिंतक होने के कारण बसपा के प्रदेश अध्यक्ष घटना पर जाते है और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात करते है। बहनजी के कार्यकाल के कानून व्यवस्था और चुस्त प्रशासन की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए सेक्टर और बूथ कमेटियों को दोबारा गठित करना होगा। एक ओर जहां बहन जी के नेतृत्व में जब-जब बसपा की सरकार बनी तब तक गुंडे माफिया या तो प्रदेश छोड़कर अन्य प्रदेशों में शरण लिये थे या वे जेल के सलाखों के पीछे नजर आए। आज वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी में जिले से लेकर मंडल की बाडी में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग मुख्य मंडल प्रभारी से लेकर जिले का जिलाध्यक्ष भी बना रहे हैं। ऐसे लोगों के हाथों बहनजी द्वारा जो जिम्मेदारी दी जा रही है वह निश्चित ही ऐसे लोगों का संरक्षण पार्टी के प्रदेश कार्यालय के शीर्ष नेतृत्व का ही संरक्षण मिल रहा है। ऐसे लोगों की कार्य प्रवृत्ति से पार्टी का 2012 से सतत जनाधार और वोट प्रतिशत में आ रही गिरावट का मुख्य कारण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button