बौद्ध सम्मेलन 27 अक्टूबर को

प्रयागराज 25 अक्टूबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
प्रयागराज के सरदार पटेल संस्थान अलोपी बाग के प्रांगण में बौद्ध सम्मेलन 27 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा जिसके मुख्य अतिथि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पोते डॉक्टर भीमराव यशवंत राव अंबेडकर होंगे ।इस सम्मेलन में लगभग 400 से 500 बौद्ध भिक्षु तथा हजारों की संख्या में अनुयायियों के शिरकत होने की संभावना है बौद्ध भिक्षु सारनाथ कुशीनगर बोधगया श्रावस्ती लुंबिनी नेपाल से बौद्ध विद्वान एवं भिक्षु पधारेंगे सबसे पुराना सनातन धर्म सनातन धर्म की रक्षा और सुरक्षा हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान के परिवेश में ईर्ष्या द्वेश नफरत जलन की धधकती आग में जल रहा संपूर्ण मानवता को बचाने के लिए बुद्ध की कल्याणकारी शिक्षा पर प्रकाश डाला जाएगा उक्त बातें पत्रकार वार्ता में भंते सुमित रन राष्ट्रीय संयोजक बौद्ध महासम्मेलन प्रयागराज ने कही।