सिरौली धमाके में क्षतिग्रस्त 2 मकानों पर चला बुलडोजर रहमान भी अरेस्ट

बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में बुधवार को अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुए दो मकानों को शनिवार को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। दोनों क्षतिग्रस्त मकानों से खतरा बना हुआ था। अभी तीन मकान और हैं जो विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गए थे। मामले में नासिर और रहमान शाह सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने नासिर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अस्पताल में भर्ती रहमान शाह को भी शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कौवा टोला निवासी नासिर शाह कल्याणपुर में अपने ससुर रहमान शाह के घर में अवैध रूप से पटाखे बना रहा था। बुधवार को अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका हो गया था। हादसे में दो महिलाओं, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। रहमान शाह, पड़ोसी बाबू समेत पांच मकान जमींदोज हो गए थे। इन मकानों का कुछ हिस्सा बचा हुआ था, जिससे खतरे की आशंका थी। बाबू और रहमान ने पुलिस-प्रशासन से मकान गिराने की अनुमति मांगी थी।
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कौवा टोला निवासी नासिर शाह कल्याणपुर में अपने ससुर रहमान शाह के घर में अवैध रूप से पटाखे बना रहा था। बुधवार को अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका हो गया था। हादसे में दो महिलाओं, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। रहमान शाह, पड़ोसी बाबू समेत पांच मकान जमींदोज हो गए थे। इन मकानों का कुछ हिस्सा बचा हुआ था, जिससे खतरे की आशंका थी। बाबू और रहमान ने पुलिस-प्रशासन से मकान गिराने की अनुमति मांगी थी।
विस्फोट मामले में पांच फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम
सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में घर में आतिशबाजी बनाते समय हुए धमाके के मामले में एसएसपी तेजी से कार्रवाई करवा रहे हैं। घटना में सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इनमें नासिर और रहमान शाह को जेल भेज दिया गया है। अब पांच आरोपी वाहिद, नाजिम, हसनैन, अहमद मियां और मोहम्मद मियां पर एसएसपी अनुराग आर्य ने 25-25हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनकी गिरफ्तारी में चार टीम लगी हैं।