घंटाघर से नावेल्टी चौराहे तक बुलडोजर चला पटरी की दुकानें हटाई
आज अतिक्रमण हटाया गया है दूसरे दिन अतिक्रमण लग जाता है
बरेली । शनिवार को नगर निगम का बुलडोजर नावल्टी चौराहे से घंटाघर तक चला पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में सिविल लाइंस बाजार में खलबली मच गई। नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से सड़क किनारे बनी टाट-पटरी की दुकानें हटा दीं। इस दौरान व्यापारियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई ।
अभियान का नेतृत्व अतिक्रमण निरीक्षक विवेक कुमार वर्मा और राजस्व निरीक्षक नीरज गंगवार ने किया। टीम के साथ ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। दोपहर 12 बजे शुरू हुए अभियान में बाजार में हलचल बढ़ गई। जैसे ही टीम आगे बढ़ी, दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दीं। जिला अस्पताल के पास पहुंचने तक अधिकांश दुकानदारों ने अपना सामान गोदामों में पहुंचा दिया। इसके बाद बची हुई टाट-पटरियां और सड़क किनारे के अवैध निर्माणों को बुलडोजर से हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने की यह बड़ी कार्रवाई सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के पत्र पर की गई। उन्होंने शिकायत की थी कि जिला अस्पताल के सामने ओवरब्रिज के दोनों ओर सड़क पर फेरीवालों की वजह से जाम की स्थिति बन रही है। जाम के कारण एंबुलेंस और रोगियों को अस्पताल पहुंचने में देरी हो रही थी, जिससे गंभीर मरीजों की जान पर बन सकती थी। इसके बाद नगर निगम की टीम ने जिला अस्पताल के पास के क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध दुकानों और फेरीवालों को हटाया।