दबंगो ने ई रिक्शा चालक की पिटाई,दांत से काटकर किया घायल

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत थाना कटरा बाजार क्षेत्र के सर्वांगपुर पंचायत के ठकुरहनपुरवा के पास दबंगो द्वारा रिक्शा चालक की पिटाई कर उसको दांतो से काटकर घायल कर दिये जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक ई- रिक्शा चालक सर्वांगपुर के मदरहवा से मिश्रा ई ऑटो सेल्स का प्रचार करके मैज़ापुर आ रहा था। रास्ते मे ठकुरनपुरवा के पास दबंगो ने उसे बैठाने के लिए रोका तो उसने प्रचार गाड़ी बताकर बैठाने से मना कर दिया। इतना सुनते ही दबंगो ने रिक्शा चालक पर डंडे व मूका थप्पड़ से हमला कर दिया,जिससे चालक का नाक फट गया वहीं सिर व हाथ पैर में चोटे आई हैं। इतना ही नही चालक के सीने व अंगुली में दांतो से काटकर उसे लहूलुहान कर दिया व जेब से चार सौ रुपया भी छीन लिया। पीड़ित रिक्शा चालक ने बताया कि दबंग सर्वांगपुर के ठकुरहनपुरवा के ही रहने वाले हैं जिनका नाम अमन यादव व विनय है। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में थाना कटरा बाजार में शिकायती पत्र दिया गया है। मामले में थानाध्यक्ष कटरा बाजार से जानकारी करने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।