उत्तर प्रदेशसीतापुर
जली बाइक मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के टिकौली मार्ग पर बुधवार की सुबह संदिग्ध हालात में एक जली बाइक मिलने से हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि अटरिया क्षेत्र के टिकौली क्रासिंग से गांव जाने वाले मार्ग पर आम की बागों के बीच बुधवार की सुबह राहगीरों को आग में जली बाइक सड़क पर पड़ी मिली सूचना मिलते ही अटरिया पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दिया आम की बाग की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने कि बीती रात आग की लपटे उठ रहीं थीं उन लोगों ने सोचा कि कोई आग जलाकर ताप रहा है। अटरिया पुलिस ने बताया कि बाइक संख्या यूपी 34 डब्ल्यू 2227 की बाइक सुबह जली हुई मिली है। नम्बरों के आधार पर बाइक का पता चलाया जा रहा है।