चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में उप चुनाव संपन्न कराए
कार्य में शिथिलता या पक्षपात होने पर होगी कठोर कार्यवाही- सीडीओ अनिल सिंह/ बालजी दैनिक
प्रतापगढ। नगरीय निकाय, उप निर्वाचन 2024 को जनपद प्रतापगढ़ में शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ दिव्या मिश्रा के कुशल निर्देशन में तथा अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापगढ़ त्रिभुवन विश्वकर्मा के संयोजन में आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज सिविल लाइन प्रतापगढ़ में 310 पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें सुपर मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह, उप प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रतापगढ़ डॉ मो अनीस एवं एआरपी धर्मेंद्र कुमार ओझा और अशोक शुक्ला, नसीमुद्दीन द्वारा निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तथा मत पेटिका को खोलने और बंद करने तथा सील करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि जनपद में यह उप चुनाव नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को आप पूरे मनोयोग के साथ प्राप्त करें l निर्वाचन प्रक्रिया संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर से जरूर प्राप्त कर ले और उनसे उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेl इस उप निर्वाचन को हमें पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। हमें निर्वाचन आयोग के बताए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से करना है। मोबाइल फोन सभी मतदान केंद्रों पर पूर्णतया प्रतिबंधित हैl कोई भी मतदाता या एजेंट मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र पर नहीं जाएगा l अपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ त्रिभुवन विश्वकर्मा ने कहा कि अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी l सभी मतदान कार्मिक मतदान प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ ले ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न न हो। सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ मोहम्मद अनीस ने मतपत्र लेखा ,पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया l धर्मेंद्र कुमार ओझा ने सांविधिक एवं आसांविधिक लिफाफों एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रपत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया l इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रतापगढ़ श्री एस कृष्णा,बीईओ मुख्यालय शिव बहादुर मौर्य, रणवीर सिंह, नीरज मिश्रा, राहुल शर्मा, बृजेश चंद्र तिवारी, कुलदीप सिंह, चंद्रमणि तिवारी आदि उपस्थित रहे l