बालजी दैनिक अयोध्या धाम । श्री राम की पावन नगरी अयोध्या धाम मे गौ,संत,परमार्थ सेवा के केंद्र दशरथ महल,बड़ा स्थान में तुलसी विवाह महोत्सव घूम धाम से मनाया गया। दशरथ महल के पीठाधीश्वर विंदु गद्या चार्य स्वामी श्री देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता एवम पावन सानिध्य में आचार्य पंडित श्री विष्णु देव नायक शास्त्री जी के आचार्यत्व में संपादित विवाह उत्सव में शास्त्रीय संगीत के गायक,वादक संत, संगीतज्ञ कलाकारों ने अनेक भक्ति गीत,विवाह गीत ,भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर प्रांगण में विवाह उत्सव का आयोजन परंपरानुसार किया गया। श्री धनुषधारी भगवान के विग्रह का तुलसी महारानी जी से अनुष्ठान एवं विधि पूर्वक विवाह की रश्म अदायगी की गई। इस मध्य संतो ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर विवाह उत्सव को दिव्यता,भव्यता प्रदान की। बड़ी संख्या में संत,महंत,भक्त उपस्थित रहे। इस पुनीत अवसर पर आचार्य श्री विष्णु प्रसाद नायक शास्त्री जी महाराज,प्रख्यात मृदंग वादक महंत श्री विजय राम दास,तालमणि जी महाराज,श्री रमाकांत शास्त्री जी,शास्त्रीय गायक श्री राम किशोर दास जी महाराज,मधुकरिया संत शास्त्रीय गायक श्री मिथिला बिहारी दास जी महाराज,डॉ राघवेशाचार्य जी महाराज,संत श्री वरुण दास जी,तबला वादक श्री विजय जी,तबला वादक श्री शिरोमणि दास जी,तबला वादक श्री कालिका दास जी, वरिष्ठ पुजारी श्री द्वारिका दाद जी,पुजारी श्री राम जी दास,पुजारी श्री राम नंदन दास जी,पुजारी श्री अम्बर दास जी महाराज सहित अन्य संत ,महंत एवं भक्त उपस्थित रहे। सभी समागत संत, महंतो, अतिथियों, गायक,वादक कलाकारों का विंदु गद्याचार्य स्वामी श्री देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज द्वारा अंग वस्त्र दक्षिणा भेंट,विदाई प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Related