पहलगांव में निर्दोष सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
हाल ही में पहलगांव में निर्दोष सैलानियों पर हुए जघन्य आतंकी हमले से सम्पूर्ण देश में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इस नृशंस घटना में बेगुनाह लोगों की जान चली गई, जिससे हम सभी अत्यंत व्यथित हैं।भारतीय किसान, यूनियन भानू गुट के सदस्य व पदाधिकारीयो एवम पत्रकार गण ग्रामीणों इस कायराना हमले के विरोध में तथा पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया.. संगठन के सभी सदस्यों ने पहलगाम में धर्म पूछ कर गोली मारने की घटना की पुरजोर निंदा की है उन्होंने कहा है कि हम सब भारतीय हैं और हम सब किसी का भी सेवा धर्म पूछ कर नहीं करते हमारे लिए सभी भारत के नागरिक हैं और सबको समानता का अधिकार प्राप्त है देश को धर्म के आधार पर बांटना बहुत ही निंदनीय है. इस संकट की घड़ी में पूरे भारत में शहीद हुए सभी लोगों की आत्मा की शांति की लिए प्रार्थना करते हैं साथ ही सरकार से यह उम्मीद रखते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसलिए इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि भविष्य में वह और उन जैसी मानसिकता रखने वाले अन्य लोग भारतीयों के साथ ऐसा व्यवहार करने से पहले सौ बार सोचें..