उत्तर प्रदेशप्रयागराज
कैनन प्लेवे स्कूल ने मनाया एनुअल रिपोर्ट डे

प्रयागराज २२ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
शनिवार को कैनन प्ले वे स्कूल अशोक नगर में एनुअल रिपोर्ट डे मनाया गया।बच्चों ने क्लास में अव्वल आकर अपनी प्रस्तुति दिखाई। उन्हें मेडल से सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों को उन्हें रिपोर्ट कार्ड दिया गया। अभिभावकों ने उन्हें हौसला बढ़ाया व प्रसन्नता व्यक्त किया। अभिभावकों ने कैनन प्ले वे स्कूल को उन्हें इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी ।
प्रिंसिपल
ममिता स्वेन ने बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया ।