सड़क सुरक्षा रैली का कैंट विधायक ने झंडी दिखाकर किया रवाना
बरेली । महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय के द्वारा चौकी चौराहे से कोतवाली तक ‘सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान रैली’ के मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान के बिषय में विस्तार से सभी को वताया। उन्हें कहा कि घर पर हमारे माता पिता परिवारिक जन हमारी प्रतिक्षाकर रहे होते हैं इसलिए हमें सड़क पर चलते समय सावधानी वरतनी चाहिए और यातायात के नियमों का पालन भी करना चाहिए। इससे पहले कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के कार्यक्रम में पहुंचते ही अग्रसेन महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ अरूण कश्यप अमरीश कठेरिया अशोक ठाकुर अग्रसेन महाविद्यालय के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द अग्रवाल, निदेशक प्रवीन कुमार अग्रवाल अग्रसेन महाविद्यालय के प्राचार्य डा सौरभ अग्रवाल डा मीनाक्षी चन्द्रा डा नीतू शर्मा डा पूजा अग्रवाल के साथ महाविद्यालय प्रोफेसर, स्टाफ और छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।