जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में एक पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा – जिले के इटियाथोक,थाना क्षेत्र के बकठोरवा गांव में गुरुवार देर शाम को जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में राम किशोर उर्फ बल्ली (50) गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोंडा में भर्ती कराया गया। मारपीट के दौरान एक पक्ष नें दूसरे पक्ष की एक मोटरसाइकिल को जला दिया और दूसरी को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।
बताते चलें कि बकठोरवा गांव निवासी रामकिशोर उर्फ बल्ली व उनके भाई के बीच भूमि विवाद काफी दिनों से चल रहा था। इसकी वजह से दोनों परिवार के बीच अक्सर वाद विवाद हुआ करता था। गुरुवार देर शाम को रामकिशोर उर्फ बल्ली के बड़े भाई हरिश्चंद्र के दामाद ने अन्य लोगों के साथ रामकिशोर पर हमला कर दिया। घटना के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की मोटरसाइकिल को आग लगा दिया जिससे मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गई। इस घटना में रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उनकी पत्नी को मामूली चोटे आई है। ग्रामीणों के मुताबिक भूमि विवाद को लेकर अक्सर दोनों परिवार के बीच कहा सुनी हुआ करती थी। गुरुवार को भूमि पर लगे पेड़ की कब्जेदारी को लेकर विवाद बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाकर मामले को शांत कराया और घायल रामकिशोर को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों परिवार के बीच मारपीट हुई थी। एक पक्ष के राजेंद्र कुमार चौबे की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।